
महानवमी पर उमड़ी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़
चौबेपुर (वाराणसी) शारदीय नवरात्र के नौ दिनी अनुष्ठान का समापन शुक्रवार को विधि-विधान से किया गया। नवमी तिथि पर मां की भक्ति भाव से पूजा हुई तो घर-घर में पूजन-अर्चन का दौर चलता रहा। इस दौरान पूरे दिन लोगों के घरों में उत्सव सा माहौल रहा।
घर-घर में नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन हुआ। बजारों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों ने कन्याओं का विधिवत पूजन कर उनको भोजन कराया। नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है। इस बीच प्रियदर्शनी मां दुर्गा पूजा समिति के साथ कैथी धौरहरा डुबकीया बिरनाथीपुर चंद्रावती मुनारी उमरहा के पूजा पंडालों में भी गजब की रौनक रही।
नवमी तिथि पर लगभग सभी पंडालों में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही।शुक्रवार शाम को तो चौबेपुर में और भी भीड़ हो गई पंडाल में लोग लाइन लगाकर दर्शन कर रहे थे,जिससे सड़कों पर लोगों का चलना भी मुश्किल रहा। पंडालों में हुई विशेष सजावट लोगों को बरबस ही आकर्षित कर रहा था।
इस बीच माँ नैपाली धाम छीतमपुर मंदिर में भी लोगों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा क्षेत्र के कई मंदिरों पर मेला भी लगा रहा। इसमें बच्चों में जमकर लुत्फ उठाया। उधर, देवी मंदिरों में दर्शन पूजन को भारी भीड़ रही।