
महाकुंभ में हुई घटना दुखद है, श्रद्धालु जहां जिस गंगा तट पर हों, वहीं अमृत स्नान करें – संपूर्णा नंद पाण्डेय
प्रयागराज: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के कारण कुछ लोगों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
संपूर्णा नंद पाण्डेय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जहां जिस गंगा घाट पर मौजूद हैं, वहीं अमृत स्नान करें, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जय भारत मंच की टीम, पुष्प राज तिवारी के नेतृत्व में, श्रद्धालुओं को मदद प्रदान करने और उन्हें समझाने का कार्य कर रही है।
इस दुखद घटना के बाद, महाकुंभ स्थल पर सुरक्षा और प्रबंधन के प्रति अधिक सजगता बरतने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।