
निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आज
चौबेपुर (वाराणसी) आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के तरफ से आशा ट्रस्ट केंद्र भन्दहाँ कला कैथी पर तीसरे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज 26 मार्च 2025 बुधवार को 10 बजे से 2 बजे तक होगा। शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा भी रहेगी। ऑपरेशन के लिये अस्पताल की बस मरीजों को रिंग रोड माधोपुर स्थित आर झुनझुनवाला आई अस्पताल लेकर जायेगी, और वापस आशा केंद्र पर छोड़ेगी।
उक्त जानकारी आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय जी ने दी है।