
वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह में बच्चों नें मचाया धमाल
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कैथी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव तथा व कक्षा पाँच के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरु हुआ। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैजअलंकरण करके स्वागत किया गया।
बच्चों द्वारा अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये। वहीं कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश, शैक्षिक व्यवस्था एवं बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यालय परिवार की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई ।
कार्यक्रम में अर्चना पांडेय, पूजा पांडेय, वंदना राय, अबू मो आदिल, सुदीप्ता यादव, पंकज मित्तल, वंदना यादव, रामविलास यादव, रंजू सिंह, पुष्पा राय, मनोज कुमार, आशा ट्रस्ट के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुलायम यादव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , राजेश रोशन, फकरुद्दीन अली, संतोष कुमार, राम अवतार, धनंजय राय सहित अनेक अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।