
घरेलू हिंसा और आपराधिक धमकी के मामलों में सबसे ज्यादा शिकायतें, महिला आयोग ने जारी किए आंकड़े
नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को इस वर्ष अब तक कुल 7,698 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें सबसे अधिक शिकायतें घरेलू हिंसा, मारपीट और आपराधिक धमकी से जुड़ी हैं। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हिंसा से संबंधित कुल 1,594 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जो कुल प्राप्त शिकायतों का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा हैं।
घरेलू हिंसा के मामलों में जनवरी में 367, फरवरी में 390, मार्च में 513, अप्रैल में 322 और मई में अब तक दो शिकायतें सामने आई हैं। वहीं आपराधिक धमकी की कुल 989 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें जनवरी में 268, फरवरी में 260, मार्च में 288, अप्रैल में 170 और मई में अब तक तीन मामले शामिल हैं।
आयोग का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ रही है, जिससे शिकायतें सामने आने लगी हैं। आयोग ने सभी पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में चुप न रहें और तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।