
22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सख्त प्रतिक्रिया, पीएम मोदी के नेतृत्व पर जताया भरोसा
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को देश की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट और सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को सशस्त्र बलों के साथ मिलकर मुंहतोड़ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। यह बयान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, के संदर्भ में दिया।
राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, उनका दृढ़ संकल्प और जोखिम उठाने की क्षमता से देशवासी भली-भांति परिचित हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा।”
हमला और संभावित जवाबी कार्रवाई:
सिंह का बयान उस समय आया है जब भारत इस आतंकी हमले के सीमापार कनेक्शन की पड़ताल कर रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावनाएं भी टटोल रहा है।
उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ खड़ा रहूं और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। जो भी हमारे देश पर बुरी नजर डालेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।”